किस्सा क्रिकेट का: Sunil Gavaskar record remained untouched even after 49 years | वनइंडिया हिंदी

2020-04-20 69

Sunil Gavaskar set a record on 19 April 1971 on West Indies which remained untouched even after 49 years – the report for many runs in a debut Test sequence.Gavaskar had scored 774 runs in 4 matches of that sequence of 5 Test matches.

सुनील गावस्कर ने 49 साल पहले 19 अप्रैल 1971 को कैरिबियाई सरजमीं पर एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया था जिसें आज तक कोई बल्लेबाज नहीं तोड़ सका है, अपने पहले ही टेस्ट मैच में सुनील गावस्कर ने 65 और नाबाद 67 रनों की पारियां खेली और 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की 8 पारियों में उन्होंने दमदार प्रदर्शन करते हुए 774 रन बनाये, जिसे आज तक कोई भारतीय बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है।

#SunilGavaskar #SunilGavaskarrecord #Gavaskar774Run